कोरोना की रोकथाम में केजरीवाल फेल; सैनिटाइज करवाने में सक्षम नहीं सरकार : भाजपा

नई दिल्ली; 04 सितंबर । राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना के बढ़ रहे मामले पर चिंता जताते हुए दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे ‘2 गज की दूरी; मास्क जरूरी’ का पालन जरूर करें. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें. क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने दिल्ली सरकार के लापरवाह और ढुलमुल रवैए पर चिंता जताई है. आदेश गुप्ता ने कहा कि जब जून महीने में मामले बढ़े थे; तब केंद्रीय गृह मंत्री ने कमान अपने हाथ में संभाली और केस कम हुए; तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका क्रेडिट ले रहे थे. लेकिन आज फिर मामले बढ़ने पर वे चुप हैं. मुख्यमंत्री के पास दिल्ली के लोगों की परेशानियों को जानने का समय नहीं है. क्योंकि वह पंजाब और उत्तराखंड में जनाधार बढ़ाने में व्यस्त हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विज्ञापनों के जरिए दिल्ली सरकार जो बड़े-बड़े दावे कर रही है; उस पर खरी नहीं उतरती. क्योंकि उन दावों का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं होता है. दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि 70 विधानसभा में मशीनें आएंगी और सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. लेकिन आज कहीं मशीनों द्वारा सैनिटाइजेशन होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सैनिटाइजेशन के लिए जापानी हाईटेक मशीनों के बड़े-बड़े विज्ञापन दिए थे. वह मशीनें भी लापता हैं. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार हो या डीटीसी बसों का परिचालन वह नहीं किया गया और ना ही सार्वजनिक जगहों को और ना ही डीटीसी बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की घोषणा भी बाकी घोषणाओं की तरफ सब कागज पर ही रह गई है. बता दें कि दिल्ली में पिछले 1 सप्ताह के दौरान कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि हुई है. एम्स के निदेशक व अन्य विशेषज्ञों ने कहा है कि ये कोरोना का दूसरा चरण है; इससे लोग दहशत में है.