नई दिल्ली; 04 सितंबर । देश की प्रमुख एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान पिछले तीन महीनों में उसके साथ कारोबारी अवसरों की खोज करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है और इसमें से अधिकांश 35 साल से कम आयु वर्ग के युवा हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी और इसकी रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है और नए रोजगार के अवसर भी घटे हैं। इस कारण युवा अंशकालिक काम की तलाश कर रहे हैं। एमवे ने एक विज्ञप्ति में बताया; ‘‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में व्यावसायिक अवसर की खोज करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है; जिसमें से 64% नए पंजीकरण 35 साल से कम उम्र के हैं।’’ कंपनी ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए वह अपने डायरेक्ट रिटेलर्स की डिजिटल और सोशल मीडिया माध्यमों से दक्षता बढ़ाने पर जोर दे रही है और लॉकडाउन के बाद से अब तक एमवे ने 6;000 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया है।