मुंबई; 04 सितंबर । गोएयर ने अपने घरेलू नेटवर्क में शनिवार पांच सितंबर से 100 नई उड़ानें जोड़ने की घोषणा की है। किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि उसकी नई उड़ानें मुंबई के अलावा दिल्ली; बेंगलुरु और चेन्नई से होंगी। गोएयर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 21 सितंबर तक उसकी परिचालन क्षमता कोविड-19 से पूर्व के 45 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। 15 अक्टूबर तक वह 60 प्रतिशत क्षमता पर परिचालन करेगी। गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कोहिक खोना ने कहा; ‘‘घरेलू विमानन उद्योग की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। कई राज्यों द्वारा यात्रा पर अंकुश हटाए जाने के बाद इसमें और सुधार की उम्मीद है।’’ गोएयर की नई उड़ानें मुंबई; दिल्ली; बेंगलुरु; चेन्नई; अहमदाबाद; हैदराबाद; कोलकाता; पुणे; लखनऊ; नागपुर; वाराणसी; जयपुर; पटना; रांची; गुवाहाटी; चंडीगढ़; श्रीनगर; लेह और जम्मू जैसे शहरों से और शहरों के लिए होंगी। बयान में कहा गया है कि नई उड़ानों के साथ गोएयर मुंबई से दिल्ली के लिए दो दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा वह मुंबई से अहमदाबाद; चेन्नई; नागपुर; पटना; रांची; वाराण्सी और जयपुर के लिए एक-एक दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा एयरलाइन मुंबई से लखनऊ के लिए सप्ताह में चार उड़ानों का परिचालन करेगी।