चाकू के 14 वार हमला करने से हुई थी महिला की मौत

लोनी; 04 सितंबर । ट्रॉनिका थाना क्षेत्र की ख्वाजा पार्क कॉलोनी में तीन दिन पहले हुई महिला की हत्या की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर चाकू के 14 गंभीर निशानों की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपित दामाद की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। बता दें कि ख्वाजा पार्क कॉलोनी में बुधवार शाम करीब पांच बजे दामाद मांगे उर्फ राशिद ने अपनी सांस रजनी को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपित और उसके दोस्त मोनू उर्फ अंग्रेज ने सास पर चाकू से अनेकों वार दिए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया था। ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतका के सिर; पेट; दाएं हाथ और शरीर के विभिन्न अंगों पर चाकू के 20 से अधिक निशान हैं। लेकिन 14 गंभीर घाव हैं। जिससे महिला की मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं। इसके साथ ही सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। सर्विलांस से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपितों के कुछ दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।