नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली में लगने वाले जमा से जनता को निजात दिलाने के लिए अब स्थाई समाधान कर लिया गया है। बहुप्रतीक्षित राजमार्ग संख्या 709बी के निर्माण कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जनवरी 2019 में इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों और फिर कोरोना की वजह से कार्य आरंभ नहीं हो सका।
हालांकि अब सारी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और यह कार्य इस वर्ष के आखिरी में शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण की समय सीमा अगले वर्ष 2022 के मध्य तक रखी गई है। वहीं 303 करोड़ रुपये की लागत से सीलमपुर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर और शास्त्री पार्क का लूप बनकर तैयार हो गया है। सांसद तिवारी ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि विभिन्न चरणों में इस पूरी योजना पर लगभग 4788 करोड़ रुपयों की लागत आएगी। 155 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली की जाम की समस्या से निजात दिलाएगा। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले हजारों वाहनों और लाखों लोगों का सफर सुगम होगा और घंटों लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।