टिकट न मिलने पर उत्पल पर्रिकर ने नाराजगी जाहिर की,बोले ‘मैं गोवा की राजनीति बर्दाश्त नहीं कर सकता’

Hdnlive|Goa Election 2022: गोवा (Goa) के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है(Utpal Parrikar expresses displeasure). उनकी नाराजगी के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि पार्टी शायद गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) में उन्हें टिकट नहीं देने जा रही है. इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं को साफ संकेत दिया, ‘गोवा की राजनीति (Goa Politics) में इन दिनों जो हो रहा है, मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैं चुप नहीं बैठूंगा. इन सब चीजों को बदलना होगा. मै इसी की कोशिश कर रहा हूं.’

उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘क्या हमें यह सुझाव दिया जा रहा है कि जीत की संभावना ही उम्मीदवारी हासिल करने का इकलौता मापदंड है? पार्टी के प्रति समर्पण, ईमानदारी कोई मायने नहीं रखती? चरित्र कोई मायने नहीं रखता? आप एक ऐसे व्यक्ति को टिकट देने जा रहे हैं, जो आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है और हमसे चाहते हैं कि हम चुपचाप घर पर बैठें? यह नहीं हो सकता. बात सिर्फ पणजी (Panaji) की नहीं है, पूरे गोवा (Goa) में यही हो रहा है. मैं ये नहीं होने दे सकता.’ उत्पल पणजी (Panaji) से ही टिकट मांग रहे हैं. यहां से उनके पिता मनोहर पर्रिकर 4 बार विधानसभा का चुनाव (Goa Assembly Election) जीते थे.

उत्पल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बयान के बाद ऐसी तीखी प्रतिक्रिया दी है. गोवा के पार्टी प्रभारी फडणवीस ने इसी बुधवार को कहा था, ‘चुनाव (Goa Assembly Election) के लिए किसी को सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दिया जा सकता कि वह एक नेता का बेटा है.’ गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election के लिए एक ही चरण में मतदान होना है. इसके लिए पणजी (Panaji) सीट से पार्टी के मौजूदा विधायक एटनैसियो मॉन्सरेट (Atanasio Monserrate) का नाम टिकट के लिए सबसे आगे बताया जा रहा है. उत्पल पर्रिकर उनका विरोध कर रहे हैं.