नई दिल्ली; 04 सितंबर । मॉडल टाउन थाना इलाके में मामूली सी कहासुनी पर थप्पड़ मारने को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने ही दोस्त की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी को कश्मीरी गेट बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है. मॉडल टाउन इलाके में थप्पड़ मारने पर नाराज युवक ने अपने दोस्त के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. मॉडल टाउन थाने में अजीत झा नाम के शख्स ने हत्या की जानकारी दी थी. दरअसल नानक प्याऊ गुरुद्वारा के पास कुछ दोस्त आर्थिक तंगी के कारण फुटपाथ पर ही सोते हैं. मंगलवार रात को सभी दोस्त गुरुद्वारे में लंगर खाकर वापस आए और फुटपाथ पर बैठे. इस दौरान संजय लंगर से कुछ खाना बचाकर लाया था; उसे खा रहा था. इसी दौरान मामूली सी बात को लेकर संजय और उसके दोस्त विनोद में विवाद हो गया. इसी दौरान संजय ने विनोद को एक थप्पड़ मार दिया. हालांकि वहां मौजूद बाकी लोगों ने मामला रफा-दफा कराया. सुबह दस बजे संजय फुटपाथ पर सोया हुआ था. इसी दौरान विनोद ने पास में पड़े भारी पत्थर से संजय के सिर पर प्रहार किया और फिर मौके से फरार हो गया. इसके बाद अजीत ने 100 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी और घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अजीत के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घर भागने की तैयारी कर रहे आरोपी विनोद को कश्मीरी गेट बस अड्डा जाते हुए गिरफ्तार कर लिया.