‘न्यूनतम शासन; अधिकतम निजीकरण’ केंद्र सरकार की सोच है: राहुल

‘न्यूनतम शासन; अधिकतम निजीकरण’ केंद्र सरकार की सोच है: राहुल

नई दिल्ली; 05 सितंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘न्यूनतम शासन; अधिकतम निजीकरण’ इस सरकार की सोच है। उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया; ‘‘ मोदी सरकार की सोच – न्यूनतम शासन; अधिकतम निजीकरण।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया; ‘‘कोविड तो बस बहाना है; सरकारी दफ़्तरों को स्थायी ‘स्टाफ़-मुक्त’ बनाना है; युवा का भविष्य चुराना है; ‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।’’ राहुल गांधी ने जो खबर साझा की है उसके मुताबिक; कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने नई सरकारी नौकरियों के सृजन पर रोक लगा दी है।