परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का किया दौरा

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के चलते गत 22 मार्च से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो दोबारा चलने के लिए तैयार है। मेट्रो का परिचालन सोमवार से तीन चरणों में शुरू होगा। सबसे पहले मेट्रो ट्रेन येलो लाइन पर शुरू की जाएगी। इसके बाद अलग-अलग चरण में इसका संचालन होगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मेट्रो सेवाओं की बहाली के लिए दिल्ली मेट्रो और दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का दौरा किया। गहलोत ने कहा, “मुझे खुशी है कि दिल्ली में सोमवार से मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। मैं डीएमआरसी की तैयारियों से संतुष्ट हूं।

मुझे यह देखकर खुशी हुई कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, जो सबसे व्यस्तम स्टेशनों में से एक है, वहां डीएमआरसी ने सभी सावधानियां बरतीं हैं और एसओपी का पूरी तरह पालन किया है। हम लोग स्टेशन के अंदर और बाहर सिविल डिफेन्स वालंटियर्स को तैनात कर रहे हैं, जो भीड़ को नियंत्रित करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएंगे। मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे मेट्रो स्टेशनो पर सामाजिक दूरी का पालन करे।”