भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने वोट के बदले 50 रुपये में शराब देने का वादा किया

Hdnlive|आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ( BJP Somu Veerraju) ने प्रदेश के लोगों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट देने की अपील करते हुए एक अजीब वादा भी कर दिया. विजयवाड़ा में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें. हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे. अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे.

बिहार में एक ओर जहां बीजेपी के गठबंधन की नीतीश सरकार शराब बंदी को लेकर चर्चा में रहती है वहीं आंध्र प्रदेश के बीजेपी नेता ने शराब को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आंध्र प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील की है. उन्‍होंने वियजवाड़ा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर आप बीजेपी को वोट देकर जिताते हैं तो प्रदेश में शराब काफी सस्‍ती हो जाएगी .


उन्‍होंने कहा कि अगर आप लोग भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें तो हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया करा सकते हैं. उन्‍होंने यहां तक कह दिया है कि अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे.