नई दिल्ली; 04 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी का संगठन निर्माण जिस तेजी से बढ़ रहा है; उससे भी कहीं तेजी से नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने अपना काम शुरू कर दिया है. पार्टी के नए जिलाध्यक्ष स्वागत समारोह के साथ ही आगामी निगम चुनावों को लेकर भी कमर कसे हुए हैं. देखा यह जा रहा है कि नए पदाधिकारी नगर निगम चुनावों को अपना अहम टारगेट मानकर तैयारियों में भी जुट गए हैं. भाजपा आलाकमान ने अपने संगठन को पूरा करने के साथ ही लोगों से मिलने मिलाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. बात की जाए उत्तर पूर्वी और नवीन शाहदरा जिलों की; तो यहां तो बाकायदा स्वागत समारोह के साथ ही जिला अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं के साथ निगम चुनावों के लिए रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है. उत्तर पूर्वी जिले की कमान इस बार पिछले संगठन में ही जिले के उपाध्यक्ष रहे मोहन गोयल को सौंपी गई है. क्योंकि मोहन गोयल पुराने पदाधिकारी रहे हैं; ऐसे में उन्हें कार्यकर्ताओं से जुड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है. मोहन गोयल एक साधारण कार्यकर्ता से जिलाध्यक्ष के पद पर पहुंचे हैं. ऐसे में किसी तरह के विरोध का सवाल ही नहीं उठता. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि आगामी निगम चुनाव को ध्यान में रखकर काम किये जा रहे हैं; सभी नए पुराने पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. जो कोई नाराज होगा उसे भी मनाया जाएगा; क्योंकि अभी निगम चुनावों में समय है. ऐसे में समय का सदुपयोग करते हुए ही कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है. उत्तर पूर्वी जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हम चूक गए; दरअसल हमारा अंदाज था कि कांग्रेस कुछ फाइट करेगी तो हमे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और हमारी सीटें ज्यादा आएगी; लेकिन कांग्रेस पूरी तरह से जीरो रही. जिसका असर हमारे चुनाव पर पड़ा. इस बार हम ऐसे किसी संदेह में नहीं रहेंगे और निगम चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा. अब देखना यह होगा कि आगामी निगम चुनाव में भाजपा की रणनीति कितनी काम आएगी या फिर विधानसभा चुनावों की तरह निगम में भी भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा.