नई दिल्ली (hdnlive)। लॉक डाउन के बाद एक के बाद एक अवैध हथियारों से धमकाकर बदमाश लूट, झपटमारी आदि वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोगो मे दहशत का माहौल है। बीती रात बुध विहार इलाके में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक मोबाइल फ़ोन की दुकान में घुसकर अवैध हथियारों की सहायता से दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर लाखों के मोबाइल फ़ोन,नकदी आदि सामान लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शनिवार सुबह मार्किट दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने भी सभी को जल्द कारवाई कर बदमाशों को पकड़ने का आश्वसन दिया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित दीपक सिंघला परिवार के साथ बुध विहार फेज-वन में रहते हैं। रिठाला रोड स्थित लाल मंदिर के पास उनकी मोबाइल फ़ोन की दुकान है। बीती रात करीब पौने नो बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने दुकान में रखे सभी महंगे फ़ोन, पूरे दिन की कमाई, लैपटॉप आदि समान अपने बैग में रख लिया था। इस बीच उनकी दुकान पर एक युवक आया जिसने मास्क के साथ हेलमेट भी पहन रखा था। उसने दुकान में आकर हेलमेट उतार लिया।
उसने मोबाइल फ़ोन दिखाने की बात कही। जब वह थैले से फ़ोन निकल ही रहे थे। युवक के दो और साथी हेलमेट लगाए आ गए। अभी वह फ़ोन दिख ही रहा था। युवकों के चौथे साथी ने आकर पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। तीनों बदमाश उसके बैग लूटकर जब जाने लगे। दीपक ने उनसे कहा कि लैपटॉप दे दो। जिससे वह अपना जरूरी काम कर सके। बदमाशों ने उसको पिस्तौल दिखाते हुए कहा कि जिंदगी चाहिए या लैपटॉप। दीपक पिस्तौल देखकर पीछे हो गया। वारदात के बाद बदमाश बाइक से विजय विहार नाले की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के दुकानदार और पुलिस को वारदात की जानकारी दी।