नई दिल्ली; 04 सितंबर । अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स की रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना है। रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन करीब 57 अरब डॉलर लगाया गया है। ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज अनुषंगी रिलायंस रिटेल में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है। सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है; ‘‘सिल्वर लेक मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल में करीब एक अरब डॉलर का निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है।’’ इस बारे में रिलायंस और सिल्वर लेक को भेजे गए ई-मेल का तत्काल जवाब नहीं मिल पाया है। अपने जियो प्लेटफॉर्म्स की कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने खुदरा कारोबार के लिए निवेशकों की तलाश में है। पिछले सप्ताह रिलायंस ने फ्युचर समूह के खुदरा एवं लॉजिस्टिक्स कारोबार का 24;713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।