वसुंधरा में नहीं निकला कूड़े का स्थायी समाधान

साहिबाबाद; 04 सितंबर । वसुंधरा में कूड़ा निस्तारण की समस्या लगातार बनी हुई है। शुक्रवार से सोसायटियों का कूड़ा बुध चौक के पास खाली पड़े प्लॉट पर रखा जाने लगा। आरडब्ल्यूए का कहना है कि यहां किसी भी दिन कूड़ा डाले जाने पर लग सकती है पाबंदी; ऐसे में समस्या जस की तस बनी रहेगी। अब स्थायी समाधान के लिए आरडब्ल्यूए का पैनल नगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें इस विकट समस्या से अवगत कराएगी। बता दें कि इससे पूर्व वसुंधरा सेक्टर-8 और सेक्टर-1 में कूड़ा डंप किया जाता था। यहां पाबंदी लगाए जाने के बाद बृहस्पतिवा को निजी सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा निस्तारण के स्थायी समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद हालांकि अधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि वह लोग नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में कूड़ा डालें। वहीं शुक्रवार को ऐसा नहीं हो सका; निजी सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम कूड़ा गाड़ी चालक ऐसा करने से मना करते हैं। इस पर शुक्रवार को निजी सफाई कर्मचारियों ने बुध चौक के पास खाली पड़े प्लॉट पर सोसायटियों का कूड़ा डाला। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि यह भी कोई स्थायी समाधान नहीं है। वसुंधरा में कूड़े की समस्या का स्थायी समाधान निकालने को आरडब्ल्यूए की टीम अब नव नियुक्त नगर आयुक्त् से मुलाकात कर इस पर चर्चा करेगी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का यह भी पक्ष है कि जब तक नगर निगम कोई डंपिंग ग्राउंड नहीं बना लेता तब तक के लिए वह सिंचाई विभाग से सेक्टर-1 में उसकी जमीन पर कूड़ा डालने की अनुमति सफाई कर्मचारियों को दिला सकता है।