वायरल वीडियो में कपल से बदतमीजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली; 04 सितंबर । आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन युवकों को ट्विटर पर उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में दोनों आरोपी देर रात खुलेआम सड़कों पर शराब पी रहे थे और साथ ही लोगों से बदतमीजी भी कर रहे थे. एक कपल द्वारा ट्विटर पर वीडियो डाले जाने के बाद दिल्ली पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. दरअसल उस वीडियो में पश्चिम विहार इलाके में देर रात कार सवार दो युवक न सिर्फ खुलेआम कार में बैठकर शराब पी रहे थे बल्कि इस कपल के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी भी कर रहे थे. यह वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वहीं उस कपल ने दोनों युवकों की इस हरकत का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद पुलिस ने वह वीडियो देख कर मामले को संज्ञान में लिया और वीडियो डालने वाले कपल की तलाश की. पुलिस ने कपल के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. उसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान उस वीडियो से की. पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस ने दोनों युवकों को पश्चिम विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. ये घटना बुधवार रात की है. इन आरोपी युवकों के नाम करण चोपड़ा और सतप्रीत सिंह हैं. दोनों पश्चिम विहार इलाके के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने इन पर आईपीसी की धारा 341/509/506/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.