सूरत में ओएनजीसी के प्लांट में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां

सूरत। गुजरात के सूरत में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के प्लांट में बुधवार देर रात में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। हालांकि, इस मामले से संबंधित अधिक सूचना अभी नहीं मिली है। बता दें कि सूरत स्थित ओएनजीसी के इस प्लांट में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, साल 2015 में यहां आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से दौरान करीब 13 लोग झुलस गए थे।