नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 9वीं और 11वीं क्लास में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 21 सितंबर है. बता दें कि दिल्ली के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में क्लास 9 में दाखिला लेने वाले छात्रों का सरकारी सहायता प्राप्त एनडीएमसी या दिल्ली कैंट बोर्ड के स्कूलों से कक्षा आठ की परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके अलावा ग्यारहवीं क्लास में दाखिले के लिए भी छात्रों की शिक्षा सरकारी स्कूल से ही पूरी होनी चाहिए. दिल्ली के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 9वीं और 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें सभी स्कूलों के एचओएस को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दें. साथ ही सर्कुलर में लिखा गया है जिसके तहत छात्रों को मेरिट के आधार पर ही दाखिला मिलेगा.
9वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों की मेरिट आठवीं क्लास में लिए गए मुख्य
वहीं 9वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों की मेरिट आठवीं क्लास में लिए गए मुख्य छह विषयों को मिलाकर बनाई जाएगी जबकि 11वीं क्लास में दाखिले के लिए 10वीं में पास किए गए पांच मुख्य विषयों को मिलाकर मेरिट तैयार की जाएगी. बता दें कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में छात्र की योग्यता और मेरिट के अनुसार दाखिला मिल सकेगा. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 9वीं और 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.
वहीं छात्र अधिक जानकारी के लिए सरकारी या सहायता सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में भी संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि 21 सितंबर आवेदन की आखिरी तारीख है. वहीं 24 सितंबर को चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी. इसके अलावा वेटिंग लिस्ट भी 24 सितंबर को ही जारी की जाएगी. शिक्षा निदेशालय का कहना है कि 25 सितंबर के दिन ड्रॉ निकाला जा सकता है और 25-28 सितंबर के बीच दाखिला प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. साथ ही दाखिले के बाद यदि सीट खाली बचती है तो 29 और 30 सितंबर के बीच वेटिंग लिस्ट में रखे गए छात्रों की दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि दिल्ली सरकार के पूरी दिल्ली में 6 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हैं.