अमेरीका में अफगानिस्तान के रातदूत ने हाल में जलालाबाद में हूए आतंकी हमले में मारे गए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए आयोजित एक स्मृति सभा में यहां कहा कि हिंदू व सिख अफगानिस्तान के मूल निवासी हैं न कि भारत से आए प्रवासी । जलालाबाद में एक जूलाई को अफगानिस्तान के राट्रपति से मूलाकात करने जा रहे सिखों और हिंदुओं के काफिले को निशाना बनाकर किए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 19 लोग मारे गऐ थे जिनमें से 18 हिंदु और सिख थे । हमले की जिम्मेदारी ईस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने ली थी । अफगान रातदूत हमदुल्ला मोहिब ने रविवार को दूतावास में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा, ‘यहा ऐसा मौका है जो हमें साथ लाया है ताकि हम उस समुदाय को पहचान सकें जिसकी अफगानिस्तान में जड़ें बहुत गहरी है । ‘