फ्रांस के दो पूर्व जासूसों पर चीन को खुफिया सूचनाएं देने का आरोप

फ्रांस के दो पूर्व जासूसों पर विदेशी ताकत को खुफिया सूचनाएं देने का आरोप है। इस खुलासे ने देश की खुफिया सेवा को हिलाकर रख दिया है। इनमें से एक जासूस कथित रूप से चीन में तैनात था। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने शुक्रवार को बताया कि फिलहाल वह इन जासूसों की भर्ती करने वाले देशों की पहचान करने की स्थिति में नहीं हैं।

फ्लोरेंस ने बताया , ‘हमारी सेवा (खुफिया) का हिस्सा रहे दो फ्रांसीसी जासूसों पर देशद्रोह के समान गंभीर गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। उन पर एक विदेशी ताकत को गोपनीय सूचना देने का संदेह है। इनमें से एक संभवत : जासूस की पत्नी है।’

उन्होंने कहा , ‘मैं इस बारे में और अधिक नहीं बता सकती।’ फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्टों में जांचकर्ताओं के बेहद करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया , ‘फ्रांस के सहयोगी हैं लेकिन हम बेहद खतरनाक दुनिया में रह रहे हैं और दुर्भाग्य से इस तरह की चीजें हो रही हैं।’ मीडिया रिपोर्ट में चीन पर संदेह जताया गया है।