बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड से इस्तीफ़ा दिया

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक बिल गेट्स ने कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से ये कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है कि वो सामाजिक कार्यों की तरफ़ अधिक ध्यान देना चाहते हैं.

हालांकि उन्होंने कहा है कि कंपनी उनके लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण रहेगी और वो मौजूदा सीईओ सत्या नडेला और अन्य अधिकारी के सलाहकार के रूप में काम करते रहेंगे.

गेट्स का कहना है कि वो वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर अधिक काम करना चाहते हैं.

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति रह चुके गेट्स ने साल 2000 में अपनी पत्नी के साथ मिल कर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाया था.

इसके बाद 12 साल पहले यानी साल 2008 में उन्होंने कंपनी के सीईओ को पद से इस्तीफ़ा दे दिया और ख़ुद को कंपनी के रोज़ाना के काम से दूर कर लिया था.