राजस्थान को घर में चुनौती देगी हैदराबाद

लगातार दो कम स्कोर वाले मैचों को जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष 2 टीमों में शुमार हो चुकी है। रविवार को उसका सामना जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स से है। हैदराबाद के बोलर्स ने धारदार बोलिंग कर मुंबई को 119 तो पंजाब को 133 का मामूली सा दिखने वाला टारगेट तक हासिल नहीं करने दिया था और अपनी टीम को क्रमशः 31 और 13 रन से जीत दिलाई थी।

हैदराबाद के करिश्माई स्पिनर राशिद और पेसर सिद्धार्थ कौल मौजूदा आईपीएल में नौ-नौ विकेट ले चुके हैं। हैदराबाद के मजबूत बोलिंग अटैक से निपटना राजस्थान टीम के लिए आसान नहीं होगा। मौजूदा आईपीएल में हैदराबाद टीम राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हरा चुकी है। 9 अप्रैल को हैदराबाद में हुए मैच में मेजबान टीम की जीत में शिखर धवन के नॉटआउट 78 रन और सिद्धार्थ कौल की किफायती बोलिंग (4-0-17-2) का अहम रोल रहा था।

आस संजू से
मौजूदा आईपीएल में तीन जीत दर्ज करने वाली राजस्थान टीम के लिए संजू सैमसन को छोड़कर कोई प्लेयर हाफ सेंचुरी या सेंचुरी नहीं बना सका है। इस साल की नीलामी में 10 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि में खरीदे गए जयदेव उनादकट और बेन स्टोक्स कोई खास प्रभावित नहीं कर सके हैं। जयदेव ने 6 मैचों में 3 ही विकेट (इकॉनमी रेट 10.05) लिए हैं जबकि बेन ने इतने ही मैचों में 147 रन बनाने के अलावा केवल 1 विकेट लिया है।

IPL: चेन्नै पर भारी पड़े रोहित, मुंबई यूं जीती

क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमें अबतक आठ बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें दोनों ही ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है।

टॉप स्कोरर
हैदराबाद- केन विलियमसन: मैच 7, रन 259, हाईएस्ट 84, स्ट्राइक रेट 130.15, हाफ सेंचुरी 3
राजस्थान- संजू सैमसन: मैच 6, रन 239, हाईएस्ट 92*, स्ट्राइक रेट 150.31, हाफ सेंचुरी 2

टॉप बोलर
हैदराबाद- सिद्धार्थ कौल: मैच 7, विकेट 9, बेस्ट बोलिंग 3/23, इकॉनमी रेट 7.03
राजस्थान- श्रेयस गोपाल- मैच 6, विकेट 5, बेस्ट बोलिंग 3/20, इकॉनमी रेट 7.06

कहां और कितने बजे देखें मैच
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच का यह मुकाबला 4 बजे शुरू होगा। इससे जुड़ी सभी अपडेट्स आपको नवभारत.कॉम पर मिलेंगी।