CSK को झटका, दो हफ्ते के लिए टीम से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

आईपीएल में लगातार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने मात देकर उनके विजयी रथ पर लगाम लगा दी थी. हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके को एक और झटका लगा है. टीम के प्रमुख खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो दो हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. वेस्ट इंडीज के ब्रावो मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जिसकी वजह से उन्हें दो हफ्ते का आराम करने के लिए कहा गया है.

टीम के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि ब्रावो सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने 4 मैचों में जहां 39 रन बनाए हैं वहीं 16.28 की औसत से 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं. सीएसके की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि लुंगी एनगिडी पहले ही चोट के कारण वापस जा चुके हैं. ऐसे में ब्रावो के ना रहने पर टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ जाएगी. चेन्नई को शनिवार को पंजाब के खिलाफ अपना पांचवां मुकाबला खेलना है. यह मुकाबला चेन्नई के हो ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.