IPL 2018: क्रिस गेल का दर्द, कहा- मुझे इज्‍जत चाहिए

क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल सीजन 11 का पहला शतक उड़ाया. किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए गेल ने 63 गेंद में 11 छक्‍कों और एक चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. उनके निशाने पर अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान रहे. उनकी गेंदों पर गेल ने छह छक्‍के लगाए

आमतौर पर गेल विकेटों के बीच ज्‍यादा दौड़ नहीं लगाते हैं लेकिन अपनी शतकीय पारी के दौरान गेल काफी चुस्‍त नजर आए. उन्‍होंने सिंगल और डबल पर भी काफी जोर दिया. इस बारे में जब उनसे पूछा गया कि नई टीम के प्रति वे कितने समर्पित हैं, इस पर गेल ने बताया, ‘मैं काफी समर्पित हूं. किंग्‍स इलेवन पंजाब से जुड़ने के बाद से सहवाग मुझसे योगा सिखाने वाले और मसाज करने वाले के साथ रहने को कह रहे हैं. यह मेरा राज है. मुझे लगता है कि एक सप्‍ताह में मैं अपने पंजों को छूने लग जाऊंगा.’

गेल की पारी के बूते पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया. शतक बनाने के बाद गेल काफी भावुक नजर आए. आईपीएल बोली में बोली न लगने के दर्द को उन्‍होंने अपनी पारी के बाद बयां किया

गेल ने कहा, ‘बहुत सारे लोगों ने सोचा कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं. इस पारी के बाद मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. मुझे सम्‍मान चाहिए.’

गेल ने शतक को अपनी बेटी को समर्पित किया. बकौल गेल, ‘यह शतक मेरी बेटी को समर्पित है. कल उसका जन्‍मदिन है. दूसरी बार ऐसा है जब जन्‍मदिन के मौके पर वह भारत में है.’

क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल सीजन 11 का पहला शतक उड़ाया. किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए गेल ने 63 गेंद में 11 छक्‍कों और एक चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए

यह क्रिस गेल का आईपीएल में छठा और टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 21वां शतक है. आईपीएल में सबसे बड़ी पारी, सबसे अधिक छक्के, सबसे अधिक शतक जैसे तमाम रिकॉर्ड रखने वाले कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नीलामी के दौरान दो बार अनसोल्ड रहने के बाद आखिरकार किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था. उन्हें दो करोड़ के बेस प्राइज़ पर ही खरीदा गया था