व्हील्सआई ने ट्रक मालिकों के लिए लॉन्च किया कैलकुलेटर

लॉजिस्टिक टेक स्टार्टअप व्हील्सआई ने अपने ट्रक मालिक सहायता पोर्टल पर अतिरिक्त ब्याज कैलकुलेटर लॉन्च करने की घोषणा की है जिससे किश्त मोरेटोरियम पर ब्याज की गणना करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पांच हजार से अधिक ट्रक मालिकों के बीच एक सर्वेक्षण किया गया था और उस दौरान मिले फीडबैक के आधार पर यह कैलकुलेटर लाँच किया गया है।

सर्वे से पता चला कि करीब 67.1 प्रतिशत ट्रक मालिक ऐसे हैं जिन्हें ईएमआई मोरेटोरियम पर लगने वाले अतिरिक्त ब्याज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके अलावा 53.6 प्रतिशत ऐसे ट्रक मालिक थे जिन्हें ये नहीं पता था कि नियमित ब्याज दर पर ही ब्याज को मूल राशि में भी जोड़ा जाएगा। वहीं 53.8 प्रतिशत ट्रक मालिकों को अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करने के लिए मौजूद भुगतान विकल्पों की कोई जानकारी नहीं थी।