D2H: मल्टीयूज़र के लिए नए NCF चार्ज की घोषणा

हर DTH यूजर को नेटवर्क कपैसिटी फी (NCF) देनी होती है। आपको यह फीस हर डीटीएच कनेक्शन के लिए चुकानी होती है। अगर आपके पास 2 DTH कनेक्शंस हैं तो आपको उन दोनों के लिए नेटवर्क कपैसिटी फी देनी होगी। अगर आपका दूसरा कनेक्शन एक ही DTH सर्विस प्रोवाइडर का है तो इसे मल्टी टीवी कनेक्शन कहा जाता है। पहले, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने कहा था कि मल्टी TV कनेक्शन के लिए लगने वाली नेटवर्क कपैसिटी फी पर कोई डिस्काउंट देना या न देना पूरी तरह से DTH कंपनी के फैसले पर निर्भर करता है।

ज्यादातर DTH कंपनियों ने मल्टी TV कनेक्शन पर लगने वाली नेटवर्क कपैसिटी फी पर अपने ग्राहकों को कुछ राहत देने का फैसला किया है। हालांकि, Tata Sky का मामला पूरी तरह से अलग रहा। टाटा स्काई ने अपने यूजर्स से 153 रुपये का फुल अमाउंट लिया। लेकिन, अब ट्राई के नेशनल टैरिफ ऑर्डर 2.0 में किए गए नए बदलावों के बाद इसमें तब्दीली आई है।

मल्टी टीवी यूजर्स से कम चार्ज ले रहीं डिश टीवी और D2h

टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी की तरफ से प्राइस कट किए जाने के बाद भी मल्टी टीवी कनेक्शन NCF चार्ज करने के मामले में ये अभी डिश टीवी और D2h से पीछे हैं। डिश टीवी और D2h के सब्सक्राइबर्स अब भी पहले 200 सब्सक्राइब्ड चैनल्स के लिए नेटवर्क कपैसिटी फी के रूप में 50 रुपये (टैक्स को छोड़कर) दे रहे हैं। यूजर्स को स्टार और सोनी जैसे अलग-अलग कंटेंट प्रोवाइडर्स को सब्सक्राइब करने के लिए भुगतान करना होगा। डीटीएच ऑपरेटर की तरफ से यहां कोई संभावित डिस्काउंट नहीं दिया जा सकता है। सभी डीटीएच ऑपरेटर नेटवर्क कपैसिटी फी (NCF) में कटौती कर सकते हैं।

मल्टी टीवी यूजर्स के लिए नए NCF प्राइसेज

टाटा स्काई, हर मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए अपने यूजर्स से 153 रुपये का चार्ज नेटवर्क कपैसिटी फी के रूप में लेती थी। वहीं, एयरटेल डिजिटल प्रत्येक मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए 80 रुपये नेटवर्क कपैसिटी फी के रूप में लेती थी। लेकिन, ट्राई ने NCF चार्जेज को देखते हुए DTH कंपनियों के लिए नए दिशा-निर्देश तय किए हैं। इसके कारण टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी को मल्टी टीवी कनेक्शंस के लिए अपने NCF चार्जेज घटाने पड़े हैं। अगर यूजर ने 200 या इससे कम चैनल्स सब्सक्राइब कर रखें हैं तो टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए टोटल 61.36 रुपये (52 रुपये+9.36 रुपये जीएसटी) नेटवर्क कपैसिटी फी (NCF) के रूप में लगेंगे। वहीं, अगर मल्टी टीवी कनेक्शन वाली यूजर 200 से अधिक चैनल्स सब्सक्राइब करता है तो उसे 75.52 रुपये देने होंगे, जिसमें 62 रुपये बेसिक चार्ज और 11.52 रुपये जीएसटी है।