Facebook ने हटाए 200 एप

फेसबुक प्रोडक्ट पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष इमे आर्किबोंग ने सोमवार को ऑनलाइन बयान में कहा कि मामले की जांच की प्रक्रिया जोरों पर है। हमारे पास इन एप्स की जांच करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले आंतरिक और बाहरी विशेषज्ञों की बड़ी टीमें हैं।

यह टीम जितनी जल्दी हो सके इस काम को पूरा करने में लगी है। अब तक हजारों एप की जांच की जा चुकी है और करीब 200 एप हटा दिए गए हैं। इस बात की पूरी तरह से जांच जारी है कि इन एप ने वास्तव में किसी भी डाटा का दुरुपयोग किया है या नहीं।

हम उन्हें बैन करेंगे और वेबसाइट के जरिये अपने यूजर्स को जानकारी देंगे। बता दें कि फेसबुक के 8.7 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी कर राजनीतिक फायदे के लिए उसका उपयोग करने के आरोप लगने के बाद से कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी विवादों में है। डाटा चोरी कैसे हुआ फेसबुक इसकी जांच कर रहा है।