Honor 10 होगा फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव

ऑनर ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन ऑनर 10 को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी 15 मई को लंदन में एक इवेंट आयोजित कर रही है जहां फोन को ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया जाएगा। भारत में यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर फोन के लिए एक अलग पेज बना दिया गया है जहां फोन के अहम फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा एक विडियो टीज़र भी जारी किया गया है।

फ्लिपकार्ट पर पुष्टि कर दी गई है कि हैंडसेट 15 मई से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर मिलेगा। गौरतलब है कि लंदन में भी इसी तारीख को लॉन्च इवेंट आयोजित किया जा रहा है।

ऑनर 10 को चीन में दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया था। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 27,230 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 31,420 रुपये) है। फोन को मिराज पर्पल, मिराज ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। भारत में फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को पेश किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, ऑनर 10 में 5.84 इंच एलसीडी फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेज़ॉलूशन 1080 x 2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में किरिन 970 प्रोसेसर है। फोन में 3400 एमएएच बैटरी है। ऑनर 10 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है जिसके ऊपर वावे की इमोशन यूआई 8.1 स्किन है। ऑनर 10 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल के सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।