Nokia 125 और Nokia 150 लॉन्च, दो नए फीचर्स के साथ

स्मार्टफोन मौजूदा समय में हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। रोजाना के कई छोटे बड़े काम स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे किए जा सकते हैं। इसके बावजूद फीचर फोन्स की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी नया फीचर फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो HMD Global ने नोकिया के दो नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। Nokia 125 और Nokia 150 नए फीचर फोन के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं दी है।

नोकिया 125 में हैं ये दमदार फीचर्स

नोकिया 125 में 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में आरामदायक टाइपिंग के लिए बड़े की वाला पैड दिया गया है। फोन में 4MB रैम और 4MB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में आपको वायरलेस रेडियो मिलता है जिसके इस्तेमाल के लिए आपको इयरफोन प्लग करने की जरूरत नहीं पड़ती। फोन के रियर में LED फ्लैश लाइट दी गई है।

फोन में 1020mAH की बैटरी दी गई है जो रिमूवेबल है। फोन की बैटरी 19.4 घंटे का टॉकटाइम देती है। वहीं 23.4 दिनों का स्टैंडबाय टाइम आपको इस फोन में मिलने वाला है। यह फोन ब्लैक ऐंड वाइट कलर ऑप्शन में आता है साथ ही यह सिंगल सिम और ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है।

नोकिया 150 में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

नोकिया 150 में 2.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया 125 की तुलना में यह फोन ज्यादा आकर्षक लुक के साथ लॉन्च किया गया है। इसे स्यान, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। यह फोन नोकिया 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4MB रैम और 4MB स्टोरेज दी गई है।

इस फोन में आपको वायरलेस रेडियो मिलता है जिसके इस्तेमाल के लिए आपको इयरफोन प्लग करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस फोन में आपको MP3 प्लेयर भी मिलता है। नोकिया 150 में VGA कैमरा भी उपलब्ध है। यह फोन 1020mAh की बैटरी और ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है।