Whatsapp में आए नए फीचर्स

 वॉट्सऐप में लगातार बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए नए फीचर्स आते रहते हैं। अब इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप ने अपने बीटा वर्ज़न और पब्लिक वर्ज़न के लिए नए अपडेट के साथ अलग-अलग फीचर्स जारी किए हैं। लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा ऐप में कंपनी ने ‘High Priority’ नोटिफिकेशंस का फीचर जोड़ा है जिसके जरिए यूज़र्स अब पुश नोटिफिकेशंस को पहले की तुलना में ज़्यादा बेहतर ढंग से मैनेज कर पाएंगे। यह फीचर पिछले साल आए पिन्ड चैट फीचर की तरह ही है। इसके अलावा, वॉट्सऐप ने अपने आईफोन, ऐंड्रॉयड और वेब के लिए ‘Dismiss as Admin’ का फीचर भी लॉन्च किया है।
WABetaInfo ने वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किए गए हाई प्रायॉरिटी फीचर को सबसे पहले देखा। इस फीचर को इनेबल करने के बाद, यूजर्स आने वाली नोटिफिकेशंस को स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन सेंटर में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं। ऑप्शन को प्राइवेट और ग्रुप दोनों तरह की चैट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हम इस नए फीचर को वेरिफाई कर पाए और वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा ऐप के 2.18.117 वर्ज़न में यह फीचर अभी काम कर रहा है।
यूजर्स नोटिफिकेशंस सेटिंग मेन्यू में जाकर हाई प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन ऐक्सिस कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि, अगर आपके स्मार्टफोन में इसी तरह के फीचर वाला कोई दूसरा ऐप भी है, तो नोटिफिकेशंस क्रोनोलोजिकल क्रम में दिखेंगी।

अब बात ‘Dismiss as Admin’ फीचर की। यह फीचर खासतौर पर वॉट्सऐप ग्रुप्स के लिए बनाया गया है। इस फीचर को भी सबसे पहले WABetaInfo ने ही सार्वजनिक किया। इस फीचर के जरिए ग्रुप एडमिंस दूसरे एडमिंस को डिमोट (एडमिन पद से हटाना) कर सकते हैं। इससे पहले डिमोट करने के लिए दूसरे एडमिन को ग्रुप से हटाना पड़ता था। लेकिन, अब नए फीचर के साथ, ग्रुप एडमिन किसी दूसरे एडमिन को बिना ग्रुप से हटाए डिमोट कर सकते हैं। यह फीचर ग्रुप इन्फो मेन्यू में मिलेगा।

गौर करने वाली बात है कि, वॉट्सऐप ने यह फीचर अपने ऐंड्रॉयड ऐप के 2.18.116 वर्ज़न में जारी किया था। लेकिन ऐसा लगता है कि लेटेस्ट ऐंड्रॉयड बीटा ऐप 2.18.17 से यह फीचर हटा लिया गया है।