ऊषा जाधव , ‘प्रड्यूसर ने सीधे मुझे सेक्स करने को कहा था’

कोरियॉग्रफर सरोज खान के कास्टिंग काउच पर दिए गए बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर इस पर चर्चा गर्म हो गई है। इस बारे में एक डॉक्युमेंट्री में ऐक्ट्रेस राधिका आप्टेऔर ऊषा जाधव ने भी खुलकर चर्चा की है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने अनुभवों के बारे में बताया है।

 एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी फिल्मों ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘धाग’ और ‘वीरप्पन’ के लिए पहचानी जाने वाली नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस ऊषा जाधव ने बताया कि एक फिल्म प्रड्यूसर ने फिल्म में चांस देने के लिए उन्हें सीधे सेक्स करने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे फेवर करने को कहा तो मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। फिर प्रड्यूसर ने कहा कि वह पैसे के बारे में नहीं बल्कि सेक्स करने के बारे में बात कर रहे हैं।’
बता दें कि कास्टिंग काउच के बारे में राधिका आप्टे ने कहा, ‘कुछ लोगों को भगवान की तरह समझा जाता है। इसलिए उनके खिलाफ बोलने में लोग सोचते हैं कि उनकी आवाज को सुना ही नहीं जाएगा। लोग सोचते हैं कि अगर वह कुछ बोलेंगे तो संभव है कि उनका करियर खतरे में पड़ जाएगा।’
कास्टिंग काउच के बारे में सरोज खान के कॉमेंट के बाद कई बॉलिवुड सिलेब्रिटी ने उनका विरोध किया है और कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं है। इससे पहले साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस श्री रेड्डी भी एक प्रड्यूसर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में टॉपलेस हो गई थीं।