हॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के रीमेक में परिणीति चोपड़ा

परिणीति ने कहा, “इंग्लैंड हमेश मेरे लिए एक हॉलिडे स्पॉट रहा है, लेकिन इस बार यह किसी स्कूल जैसा होने वाला है. इस बार मैं केवल एक्टिंग पर फोकस करना चाहती हूं. रोज़ सेट पर जाना, वापस आना, बस कैरेक्टर पर काम करना और सो जाना. इंग्लैंड मेरे लिए घर जैसा है. लेकिन इस बार इंग्लैंड मेरे लिए यूनिवर्सिटी जैसा होगा और मैं फिर से एक स्टूडेंट बन जाऊंगी ताकि अपना सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए खुद को तैयार कर पाऊं.”

बताते चलें कि पॉल हॉकिन्स के 2015 के बेस्टसेलर पर आधारित यह फिल्म एक तलाकशुदा महिला की कहानी है जो एक लापता शख्स की जांच के मामले में उलझ जाती है. महिला की जिंदगी हाशिए पर आ जाती है. परिणीति मानती हैं कि मूल फिल्म में दर्शक एमिली ब्लंट को इस भूमिका में देख चुके हैं, इसलिए उन्हें अपने किरदार को एक नई ताजगी के साथ पेश करना होगा.

फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताई जा रही है. इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा, जबकि निर्देशन की कमान रीभू दासगुप्ता के हाथ में होगी. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है.