रेंटल फैमिली : मुंबई के किराएदारों की चुनौतियों

IMG 20230119 WA0007
IMG 20230119 WA0008

मुंबई शहर में रहना अपने आप में ही एक बड़ी बात है, अब आपके पास जितनी सुविधाएं हों यहां तो वो भी कम है, भले ही आपकी बड़ी गाड़ी है लेकिन मुंबई का ट्रैफिक तो अमीर हो या गरीब सबको भारी पड़ता है। उसी तरीके से मुंबई में रह रहे है किराये पर रहने वाले लोगों को कौन कौन से परेशानियां और चुनौतियों होती हैं ये जानना है तो आपको देखाना होगा रेंटल फैमिली वेब सीरीज , जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है ।



रेंटल फॅमिली वेबसेरीज़ की शूटिंग पूरी हो चुकी है ।
रेंटल फैमिली वेबसेरीज़ फुल मून फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है जिसका तौहीद आरज़ू खान ने निर्देशन किया है और आरज़ू खान ही इस वेबसेरीज़ के लेखक भी है। सीरीज में मुख्या कलाकार रोल गौरीशंकर सिंह ,अम्बिका वाणी,अविनाश रोहन और राजेश रंजन ने निभाया है।
लिरिक्स राइटर है कुंदन विद्यार्थी और म्यूजिक दिया है मनीष एस शर्मा ने। वेबसेरीज़ का सिनेमेटोग्राफी किया है दिवाकर नन्द सिंह जी ने।

रेंटल फॅमिली वेबसेरीज़ मुंबई में किरा;ये पर रहने वाले लोगो पर आधारित है और किरायदारों के समस्याओं को उजागर करती है। एक माध्यम वर्ग का परिवार किस तरीक़े से अपना जीवन जीता है । उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में क्या क्या कठिनाइयां होती है और वो उनका सामना कैसे करते है। ये सारे पहलुओं को आप इस वेब सीरीज में देख पाएंगे।