Covid 19: उत्तम नगर की थोक मार्केट हुए बंद

उत्तम नगर : पश्चिम दिल्ली की सबसे बड़ी थोक मार्केट हस्तसाल को कोरोना पॉजिटिव मामलो के बढ़ने के चलते एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। यहां पिछले कुछ दिनों से कई दुकानदारों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए है, जिसके बाद हस्तसाल मार्केट एस्सोसिअशन ने यह फैसला लिया। सोमवार को ही करीब 300 दुकानों के शटर गिरा दिए है।

हस्तसाल रोड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन सिंगल ने कहा की मार्केट एसोसिएशनन ने सर्वसम्मति से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सप्तः पूरी मार्केट को बंद रखने का फैसला लिया है। कुछ दिनों से covid 19 केस यहां बढ़ते ही जा रहे है , जिससे कुछ दूकानदार सहित उनके परिजन भी इनकी चपेट में आ चुके है। यही नहीं एक एक दुकानदार की पत्नी की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई है। अधिकतर दुकानों के मालिक बुजुर्ग भी है और पश्चिमी दिल्ली की ठोल मार्केट होने की वजह से यहां रोजाना हजारो लोग भी यहां खरीदारी करने आते है। इससे कोरोना फैलने का भी खतरा बढ़ा गया है, इसलिए सबने यह फैसला लिया है हालांकि इसकी वजह से दुकानदारों को रोजाना लाखो रूपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।


मंदिरो को भी बंद किया गया
हस्तसाल में कोरोना संक्रमण के चलते हाटसल रोड व विकास नगर के मंदिरो को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। मंदिर अनिश्चितकालीन के लिए बंद किये जा रहे है और इसकी सुचना मंदिर के सुचना पट पर लिख दी गई है।