Covid 19 को हराने का केजरीवाल का मास्टरप्लान

अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 39 हो चुकी है। कल तक ये आंकड़ा 36 था। इन 39 लोगों में से 29 तो ऐसे हैं, जो बाहर से आए हुए हैं। दिल्ली में अब तक 1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है और 6 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया ब्रीफिंग के जरिए लोगों के बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस की वजह से बढ़ रहे संकट से निपटने के लिए क्या कर रही है।

5 डॉक्टरों की टीम बनी

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने 5 डॉक्टरों की एक टीम बनाई, जिसके हेड हैं आईएलबीएस के प्रमुख डॉक्टर सरीन। इस टीम ने एक रिपोर्ट बनाकर दी है और बताया है कि आगे की तैयारियां कैसी करनी हैं।

रोज 100 मरीज के लिए तैयार, आगे क्या

केजरीवाल ने कहा कि अभी हम रोजाना 100 मरीजों के लिए तैयार हैं। हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं हैं, लेकिन अगर रोजाना मरीज बढ़ते हैं तो क्या होगा, इसका प्लान तैयार किया गया है। इसे तीन चरणों में बांटा है। पहला ये कि अगर 100 मरीज आते हैं तो क्या करें, दूसरा ये कि अगर रोज 500 तक मरीज आते हैं तो क्या करें और तीसरा ये कि अगर रोज 1000 तक मरीज आते हैं तो क्या करें।

इसमें कुछ सुविधाओं को देखा गया है कि हर चरण में वह कैसे मिलेंगी। जैसे वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, टेस्टिंग क्षमता, एंबुलेंस, डॉक्टर, नर्स आदि। ये भी प्लान किया गया है कि अगर अतिरिक्त डॉक्टर नर्स आते हैं तो वह कैसे आएंगे और कहां रहेंगे। हर स्टेज के हिसाब से प्लानिंग की गई है कि मरीजों की संख्या बढ़ने पर कौन-कौन सी सुविधाएं बढ़ानी होंगी। कितने नए अस्पतालों को जोड़ना होगा, कितनी और एंबुलेंस चलानी होगी।

खाने-पीने की नहीं होगी दिक्कत

कोरोना मामलों से निपटने के लिए तो केजरीवाल ने अपना प्लान बताया ही, साथ ही लॉकडाउन की वजह से जिन लोगों के रहने और खाने-पीने की दिक्कत हो रही है, उनके बारे में भी अपनी प्लानिंग बताई। ये वो गरीब तबका है, जिसके घर का चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि अब तक 224 रेन बसोरों के जरिए रोजाना करीब 20 हजार लोगों के खाना खिलाया जा रहा था, लेकिन सोशल मीडिया के कुछ वीडियो देखकर पता चला है कि ये सब पर्याप्त नहीं है।

रोजाना 2 लाख लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था

अब दिल्ली सरकार ने 325 स्कूलों में भी रोजाना दोनों टाइम 500-500 लोगों को खाना खिलाने का इंतजाम कर दिया है। यानी पहले रोजाना सिर्फ रैन बसेरों के जरिए 20 हजार लोग ही खाना खा पाते थे। अब 325 स्कूलों के भी जुड़ जाने के बाद रोजाना करीब 2 लाख लोग खाना खा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने खाने का इंतजाम 10 गुना बढ़ा दिया है। सभी विधायकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने इलाकों में सुविधाएं सुनिश्चित रखें और देखें कि कोई भूखा ना सोए। साथ ही उन्होंने कहा कि हर हालत में सोशल डिस्टैंसिंग का सभी लोग ख्याल रखें, वरना अगर इन सेंटर्स से ही कोरोना फैल गया तो लॉकडाउन करना बेकार हो जाएगा।

दिल्ली में हर राज्य के नागरिक का रखा जाएगा ख्याल

केजरीवाल ने एस्कॉन, राधा स्वामी, गुरुद्वारों समेत उन तमाम धार्मिक संस्थाओं को भी धन्यवाद कहा है जो इस मुश्किल की घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं। वह ये भी बोले कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरने और पश्चिम बंगाल की ममता दीदी दिल्ली में रह रहे अपने नागरिकों के लिए चिंतित थे। इस पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मौजूद हर शख्स दिल्ली का है, उनकी चिंता ना करें, वह सब दिल्ली सरकार की ही जिम्मेदारी है। केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि वह सबका ख्याल रखेंगे।

देश-दुनिया के क्या हैं हालात?

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से अब तक इसका संक्रमण 724 लोगों तक फैल चुका है। इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 66 लोग सही होकर घर जा चुके हैं। गुरुवार के दिन करीब 88 नए मामले सामने आए और शाम ये आंकड़ा 694 तक जा पहुंचा। दुनिया भर में अब तक 5.26 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं और करीब 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।