Delhi : सिख संस्था ने कोरोना क्रमित मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा शुरु की

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के समय परिवहन सुविधा में सहयोग करने के लिए कोविड-19 रोगियों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है।सिख संस्था ने कहा कि सहयोग करने के लिए पहले चरण में, ‘‘अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं’’ वाली 12 एम्बुलेंस की सेवा दी जा रही हैं। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी। वर्तमान में,यह एम्बुलेंस सेवा उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य दिल्ली में उपलब्ध है।

डीएसजीएमसी के अनुसार, ‘‘कोविड-19 रोगी इस सुविधा को उपयोग करने के लिए पश्चिमी दिल्ली में 9811992175/9818676757, पूर्वी दिल्ली में 9899511581/8527154302, दक्षिण दिल्ली में 8010471440/9953333307 और उत्तरी दिल्ली में 9868741345/8587944794 पर संपर्क कर सकते हैं।’’आपातकालीन स्थितियों में मरीज 9891403828/9953086923 डायल कर केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में स‍ंपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मुफ्त परिवहन के लिए निकटतम डीएसजीएमसी द्वारा संचालित गुरुद्वारे से संपर्क कर सकते हैं।सभी एंबुलेंस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी किए गए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क और सैनिटाइजर सहित सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरणों से सुसज्जित हैं।

इससे पहले, सिख संस्था ने एम्स, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग अस्पताल, गुरुद्वारा रकाब गंज, गुरुद्वारा मोती बाग और गुरुद्वारा बंगला साहिब में कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात लगभग 200 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को आवास की व्यवस्था की है।