DU Admission 2020: यहाँ मिलेगी हर जानकारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एडमिशन के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है। स्टूडेंट्स को यूजी, पीजी, एमफिल व पीएचडी कोर्सेस में होने वाली एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियों के संबंध में आगाह किया है।

डीयू ने इस नोटिस में बताया है कि एडमिशन 2020 से जुड़ी हर जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाली जाएगी। स्टूडेंट्स या पैरेंट्स बजाय किसी अन्य अनाधिकारिक स्त्रोत के डीयू की वेबसाइट चेक जरूर करें।

सलाह दी गई है कि इस बार एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स समय-समय पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट जरूर करते रहें। इस वेबसाइट का एड्रेस है – du.ac.in

इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी की कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। इसलिए डीयू के नाम से किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें। वह फर्जी हो सकती है।

कब से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन 2020 के लिए संभावित शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि इस बार एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कब से होगी। दोबारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक कब खोले जाएंगे। कटऑफ कब जारी होंगे। रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी होगी।