पीएम मोदी : फिल्म जगत के लिए बड़ा नुकसान

बॉलिवुड के कद्दावर अभिनेता इरफान खान के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम ने कहा कि इरफान के निधन से सिनेमा और थियेटर को बड़ा नुकसान हुआ है। लंबे समय से कैंसर जूझ रहे इरफान का आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।

पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर को बड़ा नुकसान हुआ है। विभिन्न माध्यमों में उन्हें उनके बेहतरीन भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसकों के लिए है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’

बॉलिवुड के इस दिग्गज अभिनेता का कैंसर से लंबे संघर्ष के बाद आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। 53 वर्षीय इरफान ने को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाएगा।

पिछले तीन साल से कैंसर से लड़ रहे थे इरफान

अभिनेता इरफान खान (Irfan khan) न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे। साथ ही काफी लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। हाल ही दोबारा तबियत बिगड़ने के बाद इरफान को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।