रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा तैयार ई ब्लड सर्विस एप की शुरुआत की, अब घर बैठे ही कर सकते हैं रक्तदान

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को रेड क्रास सोसाइटी द्वारा तैयार ई ब्लड सर्विस एप की शुरुआत की। इस एप की मदद से जरूरतमंद लोग घर बैठे ही 4 यूनिट तक रक्त ले सकते हैं। इसी तरह यह एप रक्तदान करने वालों की भी मदद करेगा। इस तरह इस एप की मदद से जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल सकेगा।

इस एप की शुरुआत दिल्ली से की गई है लेकिन जल्दी ही इस तरह के एप की शुरुआत देश के अन्य राज्यों में भी शुरू की जाएगी। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना काल में इस तरह की पहल से लोगों को घर बैठे ही सुविधा मिल सकेगी। इस एप की मदद से लोगों को जरूरत के मुताबिक खून मिल सकेगा। डिजीटल माध्यम से लोगों को अब घर बैठे ही रक्तदान करने की इच्छा जता सकते हैं।

रेड क्रास अपने स्थानीय टीम को रक्तदाता के घर भेजेगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। यह एक नेक काम तो है ही, इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। साल में चार बार लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इससे दिल से संबंधित बीमारियों के होने की संभावना कम हो जाती है।