विराट कोहली ने कोविड-19 से जंग में योगदान देने का फैसला किया

भारतीय क्रिेकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कोविड-19 से जंग में अपना योगदान देने का फैसला किया है। कोहली ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद करेंगे।

विराट ने टि्वटर पर लिखा, ‘अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में मदद करने की शपथ लेते हैं। इतने लोगों की परेशानी देखकर हमारा दिल दुखता है और हमें उम्मीद है कि हमारे सहयोग से शायद उनके दर्द कुछ हद तक कम करने में मदद मिले।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से पीएम-केयर्स फंड में मदद करने की अपील की थी जिसके बाद खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया है। कोविड-19 से जंग में खेल जगत भी अपनी भूमिका निभा रहा है। सचिन तेंडुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख, पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये देने का फैसला किया।