ATM Card: इन कामों में भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल

हर बैंक खाता खुलवाने के बाद अपने ग्राहक को डेबिट कार्ड देता है। इसे आम बोलचाल की भाषा में लोग एटीएम कार्ड भी कहते हैं। चाहे बैंक संबंधी काम हो या फिर आपकी रोजमर्रा से जुड़ी कोई खास जरूरत। इन डेबिट कार्ड की मदद से आप एटीएम से पैसे निकालने के साथ ही कईं और काम भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप अपने एटीएम से कौन-कौन से काम आसानी से कर सकते हैं।

कैश डिपॉजिट और पर्सनल लोन के लिए आवेदन

अधिकांश बैंक अपने एटीएम मशीन पर नकद जमा करवाने की भी सुविधा देते हैं। इसके तहत मशीन से एक बार में 49,900 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। नकद जमा करते समय केवल 100, 500 और 1000 रुपए के नोटों का इस्तेमाल ही कर सकते हैं। कुछ प्राइवेट बैंक एटीएम के जरिये प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन की भी सुविधा देते हैं। लोन की राशि बैंक की ओर से पहले से किए गए विश्लेषण से तय होता है। यह विश्लेषण कस्टमर के ट्रांजैक्शन डीटेल्स, एकाउंट बैलेंस, सैलरी क्रेडिट, क्रेडिट व डेबिट कार्ड के पेमेंट के आधार पर की जाती है।

इंश्योरेंस प्रीमियम और रेलवे टिकट

एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ कई बैंकों के साथ साझेदारी करने की तैयारी में है ताकि एटीएम के जरिए प्रीमियम का भुगतान किया जा सके। इसके लिए आपको मेन्यू में जाकर बिल पे सेलेक्ट कर अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी की चुनाव करना होगा। इसके बाद पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, प्रीमियम एमाउंट डालकर कंफर्म करना होगा। इसके बाद इंश्योरेंस प्रीमियम अदा हो जाएगा। एसबीआई और पंजाब नैशनल बैंक जैसे कुछ सरकारी बैंक चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के एटीएम के जरिये लंबी दूरी की आरक्षित रेलवे टिकट लेने की सुविधा दे रहे हैं।

कैश ट्रांसफर और बिल पेमेंट

एटीएम के जरिये आप एक बार में 40 हजार रुपए तक की राशि एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह ट्रांसफर एक दिन में कितनी भी बार किया जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन या ब्रांच में जिस व्यक्ति के एकाउंट में पैसा जमा करना है उसे रजिस्टर करना पड़ेगा। एटीएम के जरिये यूटिलिटी बिल जैसे कि टेलिफोन, बिजली, पानी के बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होता है।

इनकम टैक्स का करें भुगतान

एटीएम कार्ड से करदाता अपने इनकम टैक्स का भुगतान भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेस्मेंट टैक्स, टैक्स ड्यू आदि के बारे में जान सकते हैं। हालांकि, सभी बैंक इसकी सुविधा नहीं देते हैं। इसके लिए संबंधित बैंक की वेबसाइट या ब्रांच में रजिस्टर करवाना होता है। पहली बार में एकाउंट से रुपए कटेंगे। इसके बाद एटीएम एक यूनिक नंबर जनरेट करेगा जिसे सीआईएन कहते हैं। 24 घंटे के बाद बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक करें और सीआईएन नंबर की मदद से चालान प्रिंट करा लें।

खुलवा सकते हैं एफडी

आप बगैर बैंक जाए और बिना चेक का इस्तेमाल किए ही अपने एटीएम कार्ड की मदद से एफडी खुलवा सकते हैं। इसके लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है। साथ ही रकम और जरूरी जानकारी देनी होती है। यही नहीं बैंक से आपको अगले सात दिनों के भीतर एफडी की रिसिप्ट भी मिल जाती है। आईसीआईसीआई बैंक समेत कुछ बैंक ऐसी सुविधाएं देते हैं।

अपने मोबाइल (प्रीपेड) को कर सकते हैं रिचार्ज

यदि आपके क्षेत्र में मोबाइल रिचार्ज करने वाले खुदरा विक्रेता की दुकान बंद है और आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसमें आपका एटीएम आपकी मदद कर सकता है। आप अपने एटीएम जाइए, मोबाइल नंबर टाइप कीजिए और जितने का आप रिचार्ज करवाना चाहते हैं वो करा लीजिए। मोबाइल रिचार्ज होते ही एक एसएमएस मिल जाएगा। कुछ बैंक ऐसी सुविधा देते हैं।