CBSE 10th रिजल्ट जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल का पास प्रतिशथ 91.46 फीसदी रहा जो कि पिछले साल की तुलना में थोड़ा सा ज्यादा है. पिछले साल का पास प्रतिशत 91.10 प्रतिशत था. इस साल दसवीं की परीक्षा में कुल 18 लाख 73 हज़ार से अधिक बच्चे शामिल हुए थे जिनमें से करीब 17 लाख 13 हज़ार छात्र पास हुए. वहीं इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा रहा. इस साल लड़ियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी रहा जबकि लड़के सिर्फ 90.14 फीसदी ही पास हुए.

पिछले साल से कम बच्चों का रहा 95 फीसदी से ज्यादा अंक

पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट ज्यादा भले ही रहा हो लेकिन स्कोर की बात करें तो हाई-स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या घटी है. दरअसल, इस साल 95 फीसदी या इससे ज्यादा अंक पाने वाले छात्र सिर्फ 2.23 फीसदी हैं जबकि पिछले साल इनका पास प्रतिशत 3.25 था, जो इस साल से एक प्रतिशत ज्यादा था. इसी तरह से इस साल 90 फीसदी या उससे ज्यादा पाने वाले छात्र 9.84 फीसदी हैं जबकि पिछले साल इनका पास प्रतिशत 12.78 फीसदी था. इस हिसाब से देखा जाए तो पिछले साल ऐसे छात्रों का पास प्रतिशत करीब तीन प्रतिशत ज्यादा था. संख्या के हिसाब से देखा जाए तो इस साल 95 परसेंट या इससे ज्यादा पाने वाले छात्रों की संख्या 41,804 है जबकि 90 फीसदी से ज्यादा पाने वाले छात्रों की संख्या 184358 है. जबकि पिछले साल 95 परसेंट या इससे ज्यादा पाने वालों की संख्या 57256 थी और 90 परसेंट या इससे ज्यादा पाने वालों की संख्या 225143 है.