CBSE 12वीं क्लास के रिजल्ट 30 मई को कर सकता है जारी

CBSE 12th results 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) मई के अंत तक 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE के अधिकारियों ने बताया है कि मई के आखिरी हफ्ते में 10वीं और 12वीं दोनों क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.

इस साल 28 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम दिए हैं. इनमें से 16.38 स्टूडेंट्स ने 10वीं, जबकि 11.86 लाख स्टूडेंट्स 12वीं के हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि CBSE 12वीं क्लास के रिजल्ट 30 मई को जारी कर सकता है. वैसे पिछले सालों की बात करें तो CBSE ने बताए गए टाइम पर कभी रिजल्ट जारी नहीं किया है.

जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं वो CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

इसके अलावा स्टूडेंट्स इन नंबर्स 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 and 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), and 9212357123 (National Informatics Centre) पर मैसेज भेजकर भी रिजल्ट देख पाएंगे.