Coronavirus: SSC CHSL और JE 2020 परीक्षाएं स्‍थग‍ित

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार को कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा (Tier-1), 2019 को टाल द‍िया है. कर्मचारी चयन आयोग ने यह फैसला कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ल‍िया है. एसएससी ने अपनी आध‍िकार‍िक नोटिफिकेशन में कहा है क‍ि COVID-19 के उम्‍मीदवारों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) स्‍तर परीक्षा (Tier-I), 2019 को टाल द‍िया है. यह आदेश 20 मार्च 2020 से लागू होगा.

इसी तरह 30 मार्च 2020 से शुरू होने जा रही जून‍ियर इंजीनियर (स‍िव‍िल, मेकेन‍िकल, इलेक्‍ट्र‍िकल और क्‍वांटिटी सर्वेइंग और कांट्रैक्‍ट) परीक्षा (पेपर-1) 2019 को भी स्‍थग‍ित कर द‍िया गया है. आयोग ने एडवाइजी जारी कर कहा है क‍ि परीक्षाओं की नई तारीख जल्‍द ही जारी की जाएगी. बता दें क‍ि कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्‍जामिनेशन (Tier-I), 2019, इसी महीने 17 मार्च से शुरू हुई थी और 28 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाली थी.

ssc letter

हालांक‍ि जानकारों का कहना है क‍ि इस बीच सोशल मीड‍िया और अन्‍य प्‍लैटफॉर्म पर छात्र अफवाहों से बचें. असमाज‍िक तत्‍व परीक्षा कैंसल को लेकर झूठी अफवाहें फैला सकते हैं. ऐसे में उम्‍मीदवार अफवाहों पर ध्‍यान न दें और आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्‍त करें और ऑफिश‍ियल नोटिफिकेशन पर ही भरोसा करें.

बता दें क‍ि कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी हर साल CHSL परीक्षा आयोजित करता है. इसके आधार पर हर साल सरकारी व‍िभागों, मंत्रालयों और दफ्तरों में लोवर ड‍िवीजन क्‍लर्क, जून‍ियर सेक्रेटरी अस‍िस्‍टेंट, पोस्‍टल अस‍िस्‍टेंट, सॉर्ट‍िंग अस‍िस्‍टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती होती है. परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले चरण में कंप्‍यूटर आधार‍ित परीक्षा होती है. दूसरे स्‍तर में ड‍िस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव पेपर और तीसरे चरण में स्‍कि‍ल टेस्‍ट या टाइपिंग टेस्‍ट होता है.

पहले चरण की परीक्षा में ऑब्‍जेक्‍ट‍िव प्रश्‍न पूछे जाते हैं, ज‍िसमें उत्‍तर के कई व‍िकल्‍प होते हैं. प्रश्‍न पत्र, ह‍िन्‍दी और अंग्रेजी, दोनों में होंगे. उम्‍मीदवारों को बता दें क‍ि हर गलत उत्‍तर पर 0.50 अंक कट जाएंगे. ऐसे में उम्‍मीदवार प्रश्‍न का उत्‍तर समझदारी से दें.