Lockdown: UP सरकार नोएडा में फंसे 600 से ज्यादा लोगों को आज भेजेगी घर

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू है. इन हालात में देश के अलग-अलग इलाकों में मजदूर व अन्य लोग फंसे हुए हैं. कामगारों से उनका काम छूट गया है. उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. रेल और बस सेवा पूरी तरह से बंद होने के चलते इन मजदूरों की हालत बहुत खराब हो चुकी है. नोएडा में फंसे दिहाड़ी मजदूरों और अन्य कामगारों को अपने गांव लौटने की इच्छा रखने वालों के ​लिए अच्छी खबर यह है कि उनके लिए प्रशासन ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर रहा है.

घर भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन नोएडा में फंसे 600 से ज्यादा लोगों को उनके घर छोड़ने की व्यवस्था कर रही है. प्रशासन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार शुक्रवार को 600 से ज्यादा लोगों को उनके घर भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर रही है.