शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. बुधवार सेंसेक्स 40.62 अंक (0.10%) टूटकर 38,898.60 पर खुला जबकि निफ्टी 25.10 अंक (0.22%) की कमजोरी के साथ 11,646.85 पर रहा.प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.08 बजे 32.02 अंकों की गिरावट के साथ 38,907.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,666.40 पर कारोबार करते देखे गए.

शुरुआती दो दिनों शेयर बाजार की चाल

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार फिसलन के बाद बंद हुआ. सेंसेक्‍स 161.70 अंक के नुकसान से 38,700.53 अंक पर जबकि निफ्टी 61.45 अंक टूटकर 11,604.50 अंक पर रहा. वहीं मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्‍स 238.69 अंक या 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 38,939.22 अंक पर जबकि निफ्टी 67.45 अंक या 0.58 फीसदी के लाभ से 11,671.95 अंक पर पहुंच गया.

किन शेयरों का क्‍या हाल

शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक बढ़त कोटक बैंक के शेयर में देखने को मिली. कोटक बैंक के शेयर करीब 1.50 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, टाटा स्‍टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, रिलायंस ,सनफार्मा और एनटीपी के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस 1.30 फीसदी टूट गया. इसके अलावा हीरोमोटो कॉर्प, एचसीएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 1 फीसदी तक लुढ़क गए.

रुपया 69.28 प्रति डॉलर पर

वहीं रुपये की बात करें तो बुधवार के कारोबार में 1 पैसे मजबूत होकर 69.28 प्रति डॉलर पर खुला. मंगलवार को यह 69.29 के भाव पर बंद हुआ था. इसके पहले सोमवार को रुपया करीब 45 पैसे की कमजोरी के साथ 69.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. .