सेवा क्षेत्र में आई और गिरावट : रिपोर्ट

नये ऑर्डरों में कमी और कमजोर कारोबारी धारणा के बीच देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में इस साल मई की तुलना में जून में गिरावट दर्ज की गई और कंपनियों ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छँटनी जारी रखी। आईएचएस मार्किट द्वारा आज यहाँ सेवा क्षेत्र के लिए कारोबार गतिविधि सूचकांक की रिपोर्ट जारी की गयी। माह-दर-माह आधार पर जारी होने वाला सूचकांक जून में 33.7 दर्ज किया गया जिसका मतलब यह है कि मई की तुलना में विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट आयी है। सूचकांक का 50 से कम रहना पिछले महीने के मुकाबले गिरावट को और 50 से ऊपर रहना वृद्धि को दर्शाता है जबकि 50 का अंक स्थिरता का द्योतक है।

मार्च की तुलना में अप्रैल में और अप्रैल की तुलना में मई में भारी गिरावट रही थी। उस लिहाज से मई के मुकाबले जून की गिरावट कम रही। अप्रैल में सूचकांक 5.4 और मई में 12.6 दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में ऐतिहासिक छँटनी के बाद कंपनियों ने जून में भी छँटनी जारी रखी। कंपनियों का कहना है कि काम नहीं होने के कारण उन्होंने छँटनी की है। कुछ कंपनियों का यह भी कहना है कि काम करने के लिए कर्मचारी मिल ही नहीं रहे हैं।