Akshaya Tritiya 2018:  सबसे सस्ता सोना, 60% तक छूट

आज अक्षय तृतीया है. इस अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में खरीदारों के उत्‍साह को देखते हुए ज्वैलर्स ने ढेर सारी तैयारियां कर रखी हैं. ज्वैलर्स इस मौके पर कई ऑफर्स लेकर भी आए हैं. ठंडे चल रहे कारोबार में इस मौके से ज्वैलर्स को काफी उम्मीदें हैं. चूंकि पिछले 2-3 महीने से ज्वैलर्स का धंधा मंदा पड़ा हुआ है, ऐसे में इस मौके को वे हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं.

पीएनजी ज्वैलर्स सोने के सिक्कों पर 5 फीसदी और ज्वेलरी पर 10 फीसदी की छूट दे रहा है. डायमंड ज्वैलरी पर तो 30 फीसदी की छूट है. दूसरे ज्वैलर्स भी कई तरह के ऑफर्स दे रहे हैं.

अक्षय तृतीया पर एमएमटीसी को भी सोने की बिक्री की अच्छी उम्मीद है. एमएमटीसी के चेयरमैन वेद प्रकाश का कहना है कि इस साल 15 से 20 फीसदी ज्यादा सोने की बिक्री हो सकती है.