SBI ने सेविंग अकाउंट के नियम बदले

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने रेगुलर सेविंग्‍स बैंक अकाउंट में पैसे रखने के नए नियम जारी किए हैं. अगर आप अपने खाते में बैंक बैलेंस को बरकरार नहीं रख पाते हैं तो बैंक आपसे जुर्माना वसूलेगा. आपको बता दें कि बैंक खाते में न्यूनतम बैंलेस नहीं होने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जुर्माने से करोड़ों रुपये कमाए हैं. इसके बाद मिनिमम बैलेंस (MAB) का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. आइए जानें नए नियमों के बारे में…

बैंक ने ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए कहा
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को खाते में न्‍यूनतम बैलेंस (Average Monthly Balance) रखने का आग्रह किया है, ताकि वे पेनाल्‍टी चार्ज से बच सकें. न्‍यूनतम बैलेंस हर खाते के लिए अलग-अलग है. न्‍यूनतम बैलेंस घटने पर बैंक 5 से 15 रुपए तक पेनाल्‍टी लगाता है.

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के अनुसार ग्राहक SBI ने अपनी शाखाओं को 4 भागों-मेट्रो (Metro), शहरी (Urban), अर्द्ध शहरी (Semi Urban) और ग्रामीण (Rural) में बांटा हुआ है. इसके आधार पर शाखाओं में न्‍यूनतम बैलेंस अलग-अलग 1000 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक रखा गया है.