5100 पोस्टकार्ड भेजकर मुख्यमंत्री को सुनाएंगे पेयजल की समस्या

साहिबाबाद; 04 सितंबर । खोड़ा नगर पालिका परिषदीय क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर एसोसिएशन के अभियान की गूंज अब लखनऊ तक मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचेगी। भाजपा महानगर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ तक 5100 पोस्ट कार्ड भेजकर पेयजल देने की मांग की जाएगी। एसोसिएशन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। यह पोस्ट कार्ड इलाके के लोगों द्वारा तैयार किए जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि खोड़ा में पानी की किल्लत है।पालिका परिषद के संसाधनों की कमी के कारण लोगों को भरपूर पानी नहीं मिल रहा है। मजबूरी में लोगों को नोएडा-दिल्ली की गलियों में जाकर पानी भरना पड़ता है। उनका आरोप है कि पालिका द्वारा पाइप लाइन में जो सप्लाई की जाती है। वह भी लोगों को समय अनुसार नहीं मिल पाती है। लोगों को रात भर जागने के बाद किसी तरह दिनभर गुजारे के लिए पानी मिलता है। इस बारे में कई बार शिकायत भी की; मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब समाधान के लिए खोड़ा एसोसिएशन बीते दिनों से चेयरमैन रीना भाटी; नगर पालिका के अधिकारीगण; सभासदों और मंडल अध्यक्ष व भाजपा महानगर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप रही है। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 5100 पोस्ट कार्ड भेजने की रणनीति तैयार हुई है। लोगों की समस्या और हस्ताक्षर कराकर यह पत्र लखनऊ आवास पर भेजे जाएंगे। जिससे कि मुख्यमंत्री तक उनकी आवाज पहुंच सके।