(hdnlive) छठे चरण में 90,700 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर नियोजन के लिए काउंसेलिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है. पहले दिन वर्ग छठ से आठ तक के लिए कटिहार और पूर्णिया नगर निगम समेत 74 नगर निकायों में अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग करायी जायेगी. काउंसेलिंग सुबह साढ़े 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी. सोमवार से उन नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग शुरू की जा रही हैं, जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किये हैं. दरअसल, काउंसेलिंग में वे ही अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनसे संबंधित मेधा सूची सार्वजनिक की जा चुकी है.
इन नगर पर्षदों में पांच जुलाई को काउंसेलिंग
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पांच जुलाई को दो नगर निगम, 23 नगर पर्षद और 49 नगर पंचायतों में काउंसेलिंग करायी जानी है. शिक्षा विभाग ने इसकी फुलप्रूफ तैयारी की है. जिन नगर पर्षदों में पांच जुलाई को काउंसेलिंग होगी, उनमें फारबिसगंज, अरवल, बांका, डुमराव, भभुआ, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, हिलसा, नवादा, बेतिया, बगहा, नरकटिया, सहरसा, शेखपुरा, सीवान, सुपौल, हाजीपुर, दानापुर, खगौल, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, बाढ़, मोकामा आदि शामिल हैं.
यहां होगी आज काउंसेलिंग
इसी तरह नगर पंचायत अमरपुर, बलिया, तेघड़ा, टिकारी, शेरघाटी, झाझा, मनिहारी और बारसोई ,गोगरी, हवेली खड़गपुर, राजगीर, वारिसलीगंज, चनपटिया, रामनगर, बनमनखी, कसबा, सिमरी बख्तियारपुर, रोसड़ा, मैरवा, महाराजगंज, निर्मली, लालगंज, महुआ, मनेर, विक्रम और फतुहा में काउंसेलिंग करायी जायेगी. कुछ जिलों के सूची अभी अपलोड नहीं हो सकी है.
प्रमाणपत्रों की मूल व फोटो कॉपी ले जाना अनिवार्य
काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को शैक्षणिक व प्रशिक्षण के प्रमाणपत्रों की मूल और फोटो कॉपी ले जाना अनिवार्य होगा. साथ ही फोटो पहचानपत्र जैसे आधार,पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से ले जाना है. अगर किसी कारणवश किसी योग्यता की मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है तो औपबंधिक प्रमाणपत्र मान्य किया जायेगा. बीटेट और सीटेट अभ्यर्थियों के लिए डाउनलोड प्रमाणपत्र मान्य किये जायेंगे. चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाणपत्र जमा करा लिये जायेंगे. उनके के स्व हस्ताक्षरयुक्त प्रमाणपत्र व अंकपत्र पर नियोजन इकाई के सदस्य के भी हस्ताक्षर होंगे.
अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
– काउंसेलिंग के लिए सुबह 11 बजेे पहुंच जाएं.
– काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों के नाम पुकारे जायेंगे. तीन बार में वह अपना नाम नहीं सुन पाये तो वे काउंसेलिंग से वंचित हो सकते हैं.
– अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत हो तो वहां मौजूद हेल्प डेस्क की मदद लें
– काउंसेलिंग पर मॉनीटरिंग के लिए शिक्षा विभाग ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी की गयी है. इसके फोन नंबर 612-2215181 पर जानकारी दी जा सकती है.